काशीपुर। छात्रा को परेशान करने के आरोप में पुलिस ने जसपुर के युवक पर पॉक्सो अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हल्का नंबर एक प्रतापपुर चौकी क्षेत्र निवासी एक कालेज की 12वीं कक्षा की दो छात्राओं ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल एके सिंह से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि रोजाना जब भी वह स्कूल से आती और जाती हैं। तब एक मनचला युवक उन पर फब्तियां कसता और परेशान करता है। उससे वह बहुत परेशान हैं। उन्होंने कोतवाल को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी प्रार्थना-पत्र भी दिया। प्रार्थना-पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक ग्राम भोगपुर जसपुर निवासी शिवा पुत्र प्रकाशी के खिलाफ धारा 126(2)/351(2)/352/75(2)/75(3)/78 बीएनएस एवं 7/8 पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-