गदरपुर। एक फर्म की एजेंसी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसा कर महिलाओं और उसके साथियों द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर मारपीट एवं रुपए लूटे जाने के मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर कॉलोनी मानपुर रोड काशीपुर निवासी सगीर अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 अगस्त को उसके पास एक महिला का फोन आया महिला ने मधुरिमा रस की एजेंसी दिलाने की बात कही 12 अगस्त को करीब दो बजे गूलरभोज में रहने वाली महिला के घर पहुंचा, आरोप था कि दोनों महिलाओं ने उससे अश्लील बात करते हुए गलत काम करने का दबाव बनाने का प्रयास किया उसके साथियों ने उसकी जेब में रखी 16,000 की नगदी भी छीन ली। जबरदस्ती उसे नग्न करके उन्होंने उसका वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की। रुपए देने से इनकार करने पर उसकी पिटाई कर जेल भेजने की धमकी दी। वहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ई-रिक्शा में बैठाकर गदरपुर रोड पर उसे छोड़ दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एससो जसवीर चौहान ने बताया कि जांच गूलरभोज चौकी के प्रभारी गणेश भट्ट को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-