काशीपुर। प्रमुख तीर्थस्थल बाजपुर रोड स्थित द्रोणासागर में आज सुबह काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें 100 से अधिक मॉर्निंग वॉकर्स के बीपी, शुगर, आंख और बीएमआई का परीक्षण किया गया। मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. कुशाग्र अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा व्यक्तियों की सघन जांच की गई। कुछ व्यक्ति जिनकी शुगर तथा ब्लड प्रेशर लिमिट से ऊपर पाया गया, को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि कार्यक्रम को एक सफल प्रयास बताते हुए कहा कि इससे बहुत से व्यक्ति लाभान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रयास आगे भी जारी रखा जायेगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-