काशीपुर। सोमवार शाम मौहल्ला पक्काकोट में गुरुद्वारा के निकट जिस छात्रा पर जानलेवा हमला हुआ, वह काशीपुर बार एसोसिएशन के कैंटीन संचालक की पुत्री है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त हमलावर फरदीन एवं उसके एक साथी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस प्रकरण में काशीपुर बार एसोसिएशन की एक बैठक हुई, जिसमें समस्त अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से उक्त अपराधी की पैरवी न करने का निर्णय लिया। ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया जा सके। बैठक में कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश नेगी, आनन्द स्वरूप रस्तोगी, सनता पैगिया, विष्णु भटनागर, नरेश कुमार, मोहित काम्बोज, अवतार सिंह आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-