काशीपुर। भाजपा सांसद कंगना रनौत के द्वारा देश के किसानों के लिए दिए गए अनर्गल बयान एवं अभद्र भाषा की महानगर किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शशांक सिंह ने घोर भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत का यह बयान बेहद निंदनीय है। इससे देश भर के किसानों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस बयान के विरोधस्वरूप महानगर किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा आज बुधवार, शाम 5 बजे यहां महाराणा प्रताप चौक के समीप भाजपा सांसद कंगना रनौत का पुतला फूंका जाएगा। शशांक सिंह ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-