काशीपुर (मुकुल मानव)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास के बच्चों के साथ समर्पण फाउंडेशन के सदस्यों ने बसन्त पंचमी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया।
काशीपुर स्थित नेता शजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास में अपवंचित वर्ग के पहली से आठवीं कक्षा तक के पचास बच्चे रहते हैं। बुधवार को बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर समर्पण फाउंडेशन काशीपुर की टीम वहां पहुंची। बच्चों ने आदरपूर्वक सबका स्वागत किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर बच्चों द्वारा संगीत के साथ सरस्वती वंदना गायन किया गया। वाद्य यंत्र बच्चों द्वारा स्वयं बजाए गये। बच्चों ने मधुर स्वर में अनेक गीत गाए। पुलवामा के शहीदों को सबने खड़े होकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा बच्चों ने गीत गाकर नमन किया। छात्रावास में रहने वाले अपवंचित वर्ग (निर्धन, अनाथ, एकल मां-बाप) के बच्चों की प्रतिभा को देखकर सभी लोग बहुत खुश हुये और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष विमल माहेश्वरी, सर्वेश शर्मा शशि, नवीन अरोरा, अमित अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-