December 23, 2024
IMG_20240831_111528
Spread the love

काशीपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट की पत्नी मधु सिंह की अंतिम यात्रा आज दोपहर 01 बजे उनके मौहल्ला रहमखानी, काशीपुर स्थित आवास से श्मशानघाट, काशीपुर को प्रस्थान करेगी। बताते चलें कि श्रीमती मधु सिंह का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार को गाजियाबाद में निधन हो गया था। देर रात्रि पार्थिव देह काशीपुर स्थित आवास लाई गई। आज शनिवार दोपहर 01 बजे अंतिम यात्रा आवास से प्रस्थान कर श्मशान घाट पहुंचेगी, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीमती मधु सिंह के निधन पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, एनसी बाबा, विमल गुड़िया, मुक्ता सिंह, इन्दु मान, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, अलका पाल, अरुण चौहान, शफीक अहमद अंसारी, अशोक सक्सेना, संदीप सहगल, अब्दुल सलीम एडवोकेट, प्रभात साहनी, डा. यूनुस चौधरी, शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट, जितेन्द्र सरस्वती, अर्पित मेहरोत्रा, राजीव चौधरी, आनंद कुमार एडवोकेट, विकल्प गुड़िया, आशीष अरोरा बॉबी समेत क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है। “मानव गरिमा परिवार” प्रार्थना करता है कि प्रभु पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *