खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा से है। यहां बरेली से आई विजिलेंस टीम ने किसान से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए एसडीएम के स्टेनो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। स्टेनो को पकड़ने के बाद टीम भगतपुर थाने पहुंची। वहां पर कानूनी कार्रवाई और गवाहों के बयान दर्ज किए। इसके बाद आरोपी को लेकर बरेली के लिए रवाना हो गई। विजिलेंस बरेली (सतर्कता अधिष्ठान) की टीम ने शनिवार की दोपहर बाद तहसील स्थित एसडीएम के स्टेनो के कार्यालय में छापा मारा। एक किसान से भूमि संबंधी काम में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते स्टेनो सचिन शर्मा को रंगे हाथ पकड़ लिया। क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी किसान से स्टेनो सचिन शर्मा ने कृषि भूमि को गैर कृषि घोषित करने के काम के लिए रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत एसपी विजिलेंस बरेली से की गई थी। विजिलेंस की टीम ने ठाकुरद्वारा आकर गोपनीय तरीके से की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद टीम शनिवार को किसान को लेकर एसडीएम के स्टेनो के कार्यालय पर पहुंची। पहले किसान को अंदर भेजा गया। जैसे ही स्टेनो ने किसान से 50 हजार रुपसे लेकर गिनने शुरू किए, टीम ने उसे दबोच लिया। इसके बाद टीम वहां एक मिनट भी नहीं रुकी और तुरंत अपनी गाड़ी में सचिन शर्मा को बैठाकर रवाना हो गई। हंगामे की आशंका को देखते हुए टीम ठाकुरद्वारा कोतवाली की जगह भगतपुर थाने गई। वहां करीब एक घंटे रुक कर अपनी कार्रवाई पूरी की। डिलारी थाने के प्रभारी संजय कुमार पांचाल ने विजिलेंस की टीम के रुकने की पुष्टि की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-