काशीपुर (मानव गरिमा ब्यूरो)। नगर के मौहल्ला किला स्थित श्री सनातन सत्संग संस्कृत महाविद्यालय में बसन्त पंचमी के अवसर पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस मंगलवार को गणेश पूजन, मातृका पूजन, नवग्रह पूजन सर्वतोभद्र पूजन एवं ग्रहयाग किया गया। द्वितीय दिवस बुधवार (वसन्त पंचमी) को 42 बटुकों का चूड़ाकर्म, कर्णवेद एवं जनेऊ धारण कराया गया। नगर के श्रद्धालुओं ने उन बटुकों को फल, चावल, रुपये, भिक्षा दान दी तथा उन बटुकों द्वारा सूर्य भगवान को अर्घ्य दान देकर यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रबन्धक संजय चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य तुलाराम शर्मा, जयगोपाल अग्रवाल, अर्पित मेहरोत्रा, कविता गुप्ता, चारु चतुर्वेदी, मोहन चन्द्र जोशी, जगदीश चन्द्र पाण्डे, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, कैलाश चन्द्र जोशी, सुमित चतुर्वेदी, परमानन्द ढुंगराकोटी, कृष्ण कुमार रौतेला, लोकमणि ढौंडियाल, मुरलीधर काण्डपाल, देवाशीष, दीपचन्द्र, योगेश जोशी, दीपक चतुर्वेदी, निर्मला चतुर्वेदी, अनचला गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य तुलाराम शर्मा ने बताया कि यज्ञोपवीत संस्कार की परम्परा विद्यालय के संस्थापक 1008 स्वामी ओमकारानन्द महाराज जी ने विद्यालय के स्थापना दिवस 02 फरवरी 1956 में की थी। तभी से प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जा रहा है। अब तक यहां पर 3216 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न हो चुका है। इस वर्ष अल्मोड़ा, नैनीताल, रामनगर, बाजपुर, मुरादाबाद, पौड़ी गढ़वाल, चमोली से लोग जनेऊ संस्कार कराने आये थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-