December 23, 2024
FB_IMG_1725178083304
Spread the love

काशीपुर। देहरादून में हुई 22 उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में मिनरॉ शूटिंग अकादमी काशीपुर के शूटरों ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें 10 मीटर एयर राइफल सीनियर महिला व्यक्तिगत में अनुराधा ने गोल्ड वीएचआई, 10 मीटर एयर राइफल यूथ पुरुष ने सिल्वर मेडल और 10 मीटर जूनियर महिला व्यक्तिगत में संध्या ने कांस्य पदक जीते। वीएचआई अकादमी के बाकी 17 निशानेबाजों ने प्री नेशनल के लिए क्वालीफिकेशन किया। रामनगर रोड स्थित मिनरॉ शूटिंग अकादमी पहुंचने पर सभी निशानेबाजों का जोरदार स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसी नेता एनसी बाबा ने निशानेबाजों की प्रशंसा करते हुए उनके हौसले की सराहना की। वहीं, एशिया मेडलिस्ट राजीव चौधरी ने कहा कि मिनरॉ शूटिंग अकादमी चाहती है कि इस क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ें। उन्होंने निशानेबाजों की जमकर हौसला अफजाई की। इस दौरान पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, विजेंद्र चौधरी, नीटू चौधरी, पुनीत सिंघल, विनीत सिंघल, आकाश तोमर, अनुराग चौधरी, संतलाल वर्मा, गोल्डी सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *