December 23, 2024
IMG_20240214_190848.jpg
Spread the love

काशीपुर (मानव गरिमा ब्यूरो)। द्रोण माइनर बाइपास का कार्य भूमि पूजन के साथ आखिरकार शुरू हो गया । एसकेडी कंपनी ने विधायक और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में इस बाइपास का कार्य प्रारंभ किया। शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए काशीपुर में 3.02 किमी के इस बाइपास के लिए केंद्र सरकार ने 28 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यह बाइपास रामनगर रोड पर विश्वकर्मा पेपर मिल के पास से शुरू होकर सीधे रुद्रपुर मार्ग पर द्रोणासागर के पास खत्म होगा। इसमें बिजली और बीएसएनएल के पोल शिफ्टिंग का खर्च भी शामिल है। इसका टेंडर एसकेडी कंपनी को मिला है। माइनर के एक हिस्से पर पीडब्ल्यूडी सीसी टाइल्स बिछाने का कार्य कर चुकी है। बुधवार को एसकेडी कंपनी ने भूमि पूजन किया। पूजन के बाद नारियल फोड़कर कार्य शुरू किया गया। वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश गहतौड़ी ने बताया कि बाइपास के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाएगा। यहां विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, दीपक बाली, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, मनोज जग्गा, सुरेंद्र सिंह जीना, रजत सिद्धू, पुष्कर बिष्ट आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *