काशीपुर। भाद्रपद शुक्ल दूज वृहस्पतिवार, 05 सितंबर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। मौहल्ला कानूनगोयान स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में प्रातः 10 बजे हवन आरंभ होगा। दोपहर 2.30 बजे पूर्णाहुति होगी। अपराह्न् 03 बजे सांकेतिक बलि के पश्चात मां की आरती होगी। तदुपरांत, मां के प्रतीकात्मक रूप को लेकर स. प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री पालकी में बैठेंगे तथा पालकी किला बाजार, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक एवं नवनिर्मित फ्लाइओवर के नीचे से द्रोणासागर रोड से होते हुए श्री चैती मेला परिसर स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पहुंचेगी एवं मां की पूजा-अर्चना व ध्वज स्थापना कर मानपुर रोड पर राजकीय पॉलिटेक्निक के पास स्थित बूढ़े बाबू के स्थान पर टेक देती हुई पुनः नगर मंदिर पहुंचेगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-