- काशीपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, काशीपुर में वृहस्पतिवार को अध्यापक दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग-उत्साह के साथ मनाया गया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में लगभग 100 शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के अध्यापक पहुंचे। । मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूजा बर्मा, उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बृजेश गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य जेपी अग्रवाल आदि मुख्यतः उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं प्रभु स्मृति के साथ किया गया। कु. दिया ने स्वागत नृत्य गीत प्रस्तुत किया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चन्द्रावती दीदी (काशीपुर क्षेत्रिय संचालिका) ने सभी का स्वागत व सम्मान किया। ब्रह्माकुमारी पार्वती दीदी (बरेली क्षेत्रिच संचालिका) ने सभी अध्यापक एवं प्रधानाचार्य गणों को राजयोग द्वारा तनाव मुक्ति, खुशनुमा जीवन जीने की कला सिखाई। सभी शिक्षाविदों को विभिन्न प्रकार से मूल्यनिष्ठ आधारित रचनात्मक ढंग से मेडिटेशन कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य विषय “शिक्षक राष्ट्र के मार्गदर्शक” पर रामनगर से पधारीं ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी ने उद्बोधन दिया। कहा कि, समाज और देश को मूल्यनिष्ठ बनाने में शिक्षक की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर गुड्डू, अनुराग, अंशुल, कल्पना, लक्ष्मी, दिया, विजय शंकर आदि शामिल रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-