काशीपुर (मानव गरिमा ब्यूरो)। देश भर में किसानों व किसान संघों द्वारा एमएसपी गारन्टी, कर्ज माफी, न्यूनतम सर्मथन मूल्य, बेरोजगारी तथा केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी बन्द का ऐलान किया गया है। महानगर कांग्रेस कमेटी किसानों द्वारा किये जा रहे इस राष्ट्रव्यापी भारत बन्द का पूर्ण समर्थन करती है। प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी करन माहरा के निर्देशानुसार महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर के जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने इस राष्ट्रव्यापी भारत बन्द को समर्थन देते हुए कहा कि किसान इस देश के अन्नदाता है। सरकार ने इन अन्नदाताओं (किसानों) से किया हुआ कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। इसी प्रकार सरकार जनहित से जुड़े हुए किसी भी मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है। काशीपुर शहर में पिछले कई वर्षों से फ्लाई ओवर नहीं बन पाया है। शहर की सड़कों का बुरा हाल. हाल है। थोड़ी सी बरसात में पूरा शहर तालाब बन जाता है, जिससे सभी व्यापारी वर्ग तथा आम जनता को बहुत परेशानी होती है।
मुशर्राफ हुसैन ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के साथ साथ जनहित से जुड़े मुद्दों का शीघ्र से शीघ्र निवारण करे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-