काशीपुर। कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी 9 सितंबर को रुद्रपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन व घेराव करेंगे। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए तैयारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष विधायक यशपाल आर्य ने आज काशीपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें दिशा निर्देश दिए। इस दौरान हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष आर्य ने प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों, भ्रष्टाचार, भाजपा की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऊधमसिंह नगर के डीएम कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है, जिसे सफल बनाने को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को रुद्रपुर आने को कहा गया है। उधर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। आम जनता, खासकर महिलाएं डरा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। भाजपा सरकार में व्यापारी, महिलाएं और किसान बुरी तरह परेशान हैं। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। अफसर और खनन माफिया मौज ले रहे हैं और जनता कराह रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन मुद्दों के प्रति कतई खामोश नहीं बैठेगी। आगामी 9 सितंबर को रुद्रपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सरकार को घेरा जाएगा। इस दौरान जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान, विमल गुड़िया, अर्पित मेहरोत्रा, मनोज जोशी, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, इंदु मान, लता शर्मा, संदीप सहगल, अरुण चौहान, मुशर्रफ हुसैन, मंसूर अली मंसूरी, सचिन नाडिग एडवोकेट आदि थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-