December 23, 2024
IMG-20240908-WA0116
Spread the love

     काशीपुर। गणेश चतुर्थी पर्व पर केडीएफ़ द्वारा “सम्मान एवं काव्य गोष्ठी” कार्यक्रम आयोजित किया गया। केडीएफ के सभी ट्रस्टियों का मानना है गत कई वर्षों से काशीपुर के किसी भी प्रतिनिधि को मान्यता प्रदान कर किसी सरकारी संस्था की ज़िम्मेदारी नहीं दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा काशीपुर के सफल उद्यमी एवं समाजसेवी केडीएफ़ के ट्रस्टी बाँके गोयंका को सिडकुल का डायरेक्टर स्वतंत्र चार्ज के साथ नामित किया गया। केडीएफ़ अध्यक्ष राजीव घई द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए केडीएफ़ द्वारा बाँके गोयंका का अभिनंदन करते हुए “उद्योग भूषण” सम्मान से अलंकृत किया गया। साथ ही उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से सिडकुल की हेमपुर डिपो के निकट नेपा भूमि में 150 हेक्टयेर में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स खोलते हुए उसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स, स्विमिंग पुल, टेनिस, स्क्वाश बैडमिंटन कोर्ट खोलते हुए साथ लगे तुमरिया डाम में वाटर स्पोटर्स विकसित कर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनायें। इससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। साथ ही भविष्य में प्रस्तावित एशियन एवं ओलंपिक खेलों को उत्तराखंड में करवाने का एक महत्वपूर्ण स्थल बनेगा। बाँके गोयंका द्वारा काशीपुर की समस्याओं के निराकरण व काशीपुर के विकास में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
समारोह में अंतर्राष्ट्रीय विख्यात रेडियो एवं फ़िल्म गायिका एवं लेखिका पूर्व मिस इंडिया डॉ कविता “किरण” को “पद्य भूषण” सम्मान से केडीएफ़ के संरक्षक योगेश जिंदल एवं डॉ. रवि सिंघल द्वारा अलंकृत किया गया। डॉ. कविता ने अपनी रची कविताओं एवं गीतों से सबको मुग्ध कर दिया। उनके द्वारा रची विख्यात गजल “जिसकी आँखो में सिर्फ़ पानी है वो ग़ज़ल आपको सुनानी है। लाख बारिश हो वो गल नहीं सकता, वो है पत्थर जो गल नहीं सकता।” मोहब्बत का जमाना आ गया, गुलों को मुस्कुराना आ गया। केडीएफ़ ने काशीपुर के कवियों को मंच दे कर उनकी रचनाओं को प्रेषित करने का स्टेज देते हुए काशीपुर के प्रसिद्ध कवि डॉ मनोज आर्या, “दोहा सम्राट” राजेश श्रीवास्तव, सर्वेश यादव शेष कुमार सितारा, इक़बाल अदीब, शशि कुमार, मोहित उपाध्याय, इंद्रजीत सिंह की रचनाओं को सब उपस्थित जनों ने सुना व बहुत सहराना की। कार्यक्रम का संचालन केडीएफ़ महामंत्री शरत गोयल ने किया। कार्यक्रम में केडीएफ़ के ट्रस्टी पवन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. बीएम गोयल, डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. रवि सिंघल, अनुराग अग्रवाल, अनुज सेठ, विनीत रावल टी-20 मार्निग क्लब के समस्त सदस्य एवं काशीपुर के बहुत से जागरूक एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *