January 11, 2025
Screenshot_2024-09-09-17-01-31-79
Spread the love


काशीपुर। गुरूद्वारा ननकाना साहिब में आज निःशुल्क होम्योपैथिक क्लीनिक एवं परामर्श केन्द्र का शुभारंभ गुरू की अरदास के उपरांत कार सेवा दिल्ली गुरुद्वारा के बाबा सुरेंद्र सिंह जी ने किया। उन्होंने कहा कि इस क्लीनिक में डॉ लिप्सी चौहान अपनी सेवा देंगी। सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक क्षेत्र की जनता को निःशुल्क परामर्श एवं दवाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस होम्योपैथिक क्लीनिक के खुलने से आसपास की आम जनता को इसका लाभ मिलेगा। इस क्लीनिक पर कोई भी व्यक्ति अपने इलाज हेतू निःशुल्क दवाई ले सकता है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, बाबा हरि सिंह, ज्ञानी मंजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह सेठी, सरजिंदर सिंह, जोगेंदर सिंह छीना, कुलवंत सिंह, जगजीत सिंह कोहली, गुरविंदर सिंह कोहली, निर्मल सिंह, डॉ. रजनीश कुमार शर्मा, डॉ. लिप्सी चौहान, परगट सिंह, लाखा सिंह, जगजीत सिंह आनंद, अरविंदर सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह सेठी, सतपाल सिंह आनंद, जगमोहन बंटी, देवेन्द्र सिंह तथा गुरूद्वारा सिंह सभा काशीपुर एवं गुरूद्वारा ननकाना साहिब के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *