काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी की जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्या डाॅ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, समस्त प्रवक्ता वर्ग एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्या ने पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे एक महान स्वतन्त्रता सेनानी, विद्धान और समाज सुधारक थे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने छात्राओं को उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने पर जोर दिया।इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0 मन्जु सिंह, डाॅ0 वन्दना सिंह, डाॅ0 रमा अरोरा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर डाॅ0 अंजलि गोस्वामी, डाॅ0 गीता मेहरा, डाॅ0 दीपा चनियाल, डाॅ0 रंजना, डाॅ0 ज्योति गोयल, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डाॅ0 ज्योति रावत, डाॅ0 पुष्पा धामा, डाॅ0 मंगला, डाॅ0 मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन, डाॅ0 किरन, श्री विजेन्द्र कुमार, कु0 भावना काण्डपाल, कु0 सृष्टि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-