काशीपुर। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमति ऋतु खण्डूरी जी ने मंगलवार सायं यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रशांत पंडित के आवास पर पंहुच कर उनके परिवार के सदस्यों एवं अन्य व्यक्तियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने काशीपुर के विषय में विस्तृत जानकारी ली और एकता-अखंडता के लिए विशेष पहचान रखने वाले काशीपुर के लोगों की सराहना की। इस दौरान पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पार्टी के क्रियाकलापों से अवगत कराया, किंतु श्रीमती खंडूरी ने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर यहां आई हैं। हालांकि, भाजपा कार्यकर्ताओं से उन्होंने बहुत देर तक वार्ता की। श्रीमती खंडूरी ने प्रशांत पंडित के परिवार जनों से भी आत्मीयता से बातचीत की। बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चंद खंडूरी की पुत्री काशीपुर से विशेष लगाव रखती हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, जिला महामंत्री मोहन बिष्ट, नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल, महिला मोर्चे की मंडल अध्यक्ष वैशाली गुप्ता एवं वीना, प्रदेश मंत्री रामनगर मंडी समिति के अध्यक्ष राकेश नैनवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष रामनगर मनीष अग्रवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वासू शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा पुलकित सेठी, पार्षद अनिल कुमार, वरिष्ठ पार्षद राजकुमार सेठी, प्रदेश संयोजक आईटी सेल अल्पसंख्यक मोर्चा शाहनवाज खान, सरवर, आकाश कांबोज, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राजेंद्र सैनी, मण्डल महामंत्री युवा मोर्चा सतविंदर यादव, राहुल कश्यप, अरुण शर्मा, आनन्द तिवारी, संचित मिश्र, अंकित भट्ट, करन भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-