काशीपुर। ब्रह्मालीन राजेंद्र कुमार अग्रवाल (दाल मिल) के देहावसान के पश्चात परिवार ने नेत्रदान की सहमति प्रदान कर एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है। उनकी मृत्यु के बाद भी अब उनकी आंखें दुनिया देखती रहेंगी। उनके नेत्रदान से दो नेत्रहीनों के नेत्र प्रकाशित होंगे और उनके प्रिय जन उनकी स्मृति को अमरत्व प्रदान करेंगे। प्रकाश रेजीडेंसी निवासी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल स्वयं समाजसेवा व धार्मिक कार्यों में संलग्न रहे। यह सराहनीय कार्य भी उनके जीवन प्रवृत्ति के अनुरूप है। वह 6 सितंबर की भोर में ब्रह्मलीन हो गए। उनके देहावसान के तुरंत बाद उनके परिजनों ने वसुधैव कुटुम्बकम् काशीपुर से संपर्क कर राजेंद्र अग्रवाल की आंखे (कॉर्निया) दान करने की इच्छा बताई । तुरंत ही पदाधिकारियो ने मुरादाबाद के सीएल गुप्ता आई बैंक से संपर्क किया। आई/नेत्र विभाग की टीम ने कागजी औपचारिकता पूरी कर राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के शरीर से दान की गई आंखे प्राप्त कीं। वसुधैव कुटुम्बकम् परिवार के अध्यक्ष विकास जैन ने कुटुंबकम् परिवार काशीपुर के तत्वाधान में सम्पन्न कराये गये इस महान कार्य के प्रति सभी परिवार जन का आभार व्यक्त किया एवं क्षेत्रवासियों से मरणोपरांत नेत्रदान के संकल्प का आहवान किया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-