काशीपुर। जुलूस-ए-मौहम्मदी काशीपुर के उपाध्यक्ष डा. अब्दुल शकील और महामंत्री सैय्यद माजिद अली ने बताया कि काशीपुर में जुलूस-ए-मौहम्मदी का जुलूस सोमवार, 16 सितम्बर को बड़ी शानो-शौकत के साथ निकाला जायेगा। मौहल्ला अल्ली खां से शुरू होकर मौहल्ला बांसफौडान में जुलूस को अमली जामा पहना कर महेशपुरा रोड, स्टेशन रोड, मेन चौराहा, एवं जुलूस का दूसरा हिस्सा विजय नगर नई बस्ती, कटोराताल, चीमा चौराहा, रामनगर रोड से होते हुए मेन चौराहे से जुलूस में शामिल होकर मेन बाजार, किला बाजार होते हुऐ कर्बला मैदान, मौहल्ला अल्ली खां पर समाप्त होगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-