काशीपुर। बाजपुर रोड सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में संस्थान के यूजी,पीजी एवं लॉ डिपार्टमेंट के सभी नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में वरिष्ठ छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स पार्टी 2024 का भव्य आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग के प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि इस रंगा-रंग कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम संस्थान के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त शिक्षा समिति के प्रबंधक डाक्टर एस के शर्मा, निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी, एवम अन्य अधिकारियों ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवम पुष्पांजलि अर्पित कर किया । इसके पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए ग्रुप डांस, पर्वतीय नृत्य, कपल डांस, भांगड़ा ,सोलो सोंग, रैंप वॉक सहित लगभग 20 से अधिक सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर तीनों ही डिपार्टमेंट से उक्त छात्र – छात्राएं पीजी से सिमरन सिद्दीकी एवं अमन यूजी से श्रेया पांडे एवं अभिषेक वर्मा तथा लॉ से शिवम एवं अलका भारती क्रमशः मिस्टर एवं मिस फ्रेशर चुने गए। इस अवसर पर संस्थान की ओर से कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डाक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय जी के जन्म दिवस पर केक कटवाकर एवम बुके भेटकर उनका जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर डाक्टर आत्रेय ने संस्थान की चेयरमैन श्रीमति विमला गुड़िया जी की ओर से सभी नवागंतुक छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज से यह संस्थान आपका है इसके रखरखाव और अपने आचरण, व्यवहार,एवम अनुशासन से इसको और अधिक सुंदर बनाने की जिम्मेदारी आप सभी की है उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इस भव्य आयोजन की बधाई दी। इस अवसर समस्त फैकल्टी, स्टॉफ एवम बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-