काशीपुर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर यहां जबर्दस्त धूमधाम का नजारा देखने को मिला। अल्लाह के आखिरी नबी मौहम्मद साहब की पैदाइश की खुशियों को लेकर मुस्लिम समाज में विशेष उत्साह और उल्लास का माहौल नजर आया। इस्लामी कैलेंडर के रबी-उल-अव्वल महीने की 12 तारीख को मनाया जाने वाला यह दिन मुस्लिम समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस मुबारक मौके पर आज यहां शहर इमाम मुफ्ती मुनाज़िर हुसैन की सरपरस्ती में शानो-शौकत के साथ जुलूस-ए-मौहम्मदी निकाला गया। विभिन्न स्थानों पर अकीदतमंदों ने जुलूस का इस्तकबाल किया। मौहल्ला अल्ली खां से शुरू हुआ जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए एमपी चौक पहुंचा। यहां से मुख्य बाजार होते हुए जुलूस मौहल्ला किला होकर मौहल्ला अल्ली खां स्थित करबला मैदान जाएगा। एमपी चौक पर न्यू आजाद ठेला खोखा यूनियन की टीम द्वारा जुलूस-ए-मौहम्मदी का इस्तकबाल करते हुए जलजीरा व शरबत वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि आज का दिन विश्व में मानवता का संदेश देता है। यहां न्यू आजाद ठेला खोखा यूनियन अध्यक्ष इलियास माहिगीर, वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण चौहान, संदीप सहगल एडवोकेट, संजय चतुर्वेदी, जितेंद्र सरस्वती, अर्पित मेहरोत्रा, जय सिंह गौतम, अफसर अली, मंसूर अली मेफेयर, अनीस अंसारी, नितिन कौशिक, सुरेंद्र सागर, इदरीस अंसारी व प्रभात साहनी आदि मौजूद रहे। महेशपुरा रोड झुंझुनू से जुलूस-ए-मौहम्मदी का इस्तकबाल इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डा. अब्दुल शकील, सेक्रेट्री माजिद अली खान, कारी अताउर्रहमान, हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, अब्दुल सलीम एडवोकेट, डा. नूर हसन नूरी, डा. एमए राहुल, मौहम्मद अशरफ सिद्दीकी, अज्जू खान, आकिल खान, महबूब हसन, फुरकान अहमद, फैजान अंसारी, सलमान सलमानी, मुबारक अली, इदरीश माहिगीर, अनीस अंसारी, अजहर कस्सार आदि ने फूलमालाओं से किया। महेशपुरा रोड स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शफीक अहमद अंसारी के प्रतिष्ठान पर भी जुलूस-ए-मौहम्मदी का स्वागत फूल मालाओं से किया गया। शफीक अहमद अंसारी ने शहर इमाम समेत जुलूस में शामिल लोगों को फूलमालाएं पहनाकर दिली इस्तकबाल किया। इधर, पार्षद पति अफसर अली की टीम ने भी जुलूस-ए-मौहम्मदी का इस्तकबाल किया। बड़ी अंजुमन फलाउल मुस्लिमीन की जानिब से अख्तर अली महागीर ने इस्तकबाल किया। इसके साथ ही जगह-जगह जुलूस-ए-मौहम्मदी का इस्तकबाल किया गया। समाचार लिखे जाने तक मुस्लिम समाज के लोग ईद मिलादुन्नबी के रंग में रंगे नजर आ रहे थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-