काशीपुर (मानव गरिमा ब्यूरो)। ग्राम बांसखेड़ा कला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छापा मारकर विजिलेंस टीम ने प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने निजी स्कूलों में जांच के दौरान मिली खामियों को उच्च अधिकारियों को न भेजने के एवज में रिश्वत मांगी थी। महुवाखेड़ागंज स्थित एक निजी स्कूल संचालक ने सर्तकता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा कला में नियुक्त प्रधानाध्यापक व संकुल प्रभारी दिनेश शर्मा, सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप निजी स्कूलों में जांच के दौरान पाई जाने वाली खामियों को उच्च अधिकारियों को न भेजने के एवज में 10 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं। विजिलेंस टीम ने जांच में प्रथमदृष्ट्या शिकायत सही पाई और ट्रैप टीम का गठन किया। वृहस्पतिवार दोपहर सीओ विजिलेंस अनिल मनराल के नेतृत्व में टीम ने प्रधानाध्यापक को 10 हजार की रिश्वत लेते व सहायक अध्यापक को साक्ष्यों के आधार पर रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। निदेशक सर्तकता डॉ. वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। टीम में विजिलेंस इंस्पेक्टर ललिता पांडे, ट्रैप प्रभारी भानु प्रकाश आर्य आदि शामिल रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-