काशीपुर। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में साफ सफाई का संदेश देते हुए युवाओं की टीम प्रशंसा का पात्र बनी रही। टीम ने जगह-जगह लगे खाने के लंगर के डिस्पोजल, पानी व कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल को इकट्ठा कर कूड़े की ट्राली में डलवाया। वार्ड न. 22 के निवर्तमान पार्षद नौशाद अंसारी सोनू के नेतृत्व में आज साफ सफाई के मद्देनजर उनकी टीम ने जुलूस के दौरान हुई गंदगी की सफाई की। उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान आधा दर्जन मैजिक गाड़ियों से भरकर सफाई अभियान चलाया गया। उनकी टीम में सानू हल्वाई, मोहसिन, साबिर, काले मुर्सलीन व अब्दुल रहमान आदि शामिल रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-