काशीपुर। मां चामुण्डा देवी जी की 68वीं भव्य शोभायात्रा आज मंगलवार, 17 सितंबर को दोपहर ढाई बजे मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री गीता भवन से धूमधाम से निकाली जाएगी। गंगे बाबा मंदिर चौक, किला तिराहा, मुख्य बाजार, एमपी चौक व चीमा चौराहा होते हुए शोभायात्रा गिरीताल स्थित मां चामुण्डा देवी मंदिर शक्तिपीठ जाएगी। यहां पूजा-अर्चना के पश्चात शोभायात्रा नगर के मौहल्ला खत्रियान स्थित मां चामुण्डा देवी मंदिर पहुंचेगी। यहां शोभायात्रा का विधिवत समापन किया जाएगा। आयोजकगण ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि शोभायात्रा में सम्मिलित होकर मां चामुण्डा देवी का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-