काशीपुर। मां चामुंडा देवी की 68वीं शोभायात्रा आज नगर में धूमधाम से निकाली गई। सायंकाल करीब चार बजे मौहल्ला लाहौरियान स्थित गीता भवन में पूजा-अर्चना के पश्चात मां चामुण्डा का डोला सजाया गया। डोला मौहल्ला पक्काकोट स्थित मां काली देवी मंदिर ले जाया गया। तदोपरांत शोभायात्रा आरंभ हुई, जो कि गंगे बाबा मंदिर चौक, किला तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौराहा होते हुए गिरीताल स्थित चामुंडा देवी मंदिर पहुंची। यहां पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा मौहल्ला गंतव्य को रवाना हुई। यात्रा में सबसे आगे देवी ध्वज लिए श्रद्धालु घोड़े पर सवार होकर जा रहे थे। उसके पीछे विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां बैंडबाजों के साथ चल रही थीं। सबसे पीछे मां चामुंडा देवी का डोला रथ चल रहा था। जिसे भक्तगण खींच रहे थे। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया गया। देर रात मौहल्ला खत्रियान स्थित मां चामुण्डा देवी मंदिर पहुंचने पर शोभायात्रा का विधिवत समापन किया गया। इस दौरान संजय मेहरोत्रा, संचित टंडन, सोमू, सुनील अरोड़ा, राहुल टंडन, सुधीर अरोरा, गौरव अरोड़ा, संयोग चावला, आकाश गर्ग, बॉबी, राजीव बजाज, सन्नी, सुधीर अरोरा, रामबाबू, अमित, मुकेश पाहवा, संजीव, रजत, पारस, बब्लू, प्रियांशु, राजा, अलका मल्होत्रा, संगीता, नैंसी, रुचि, योगिता, श्वेता, सिल्की, वंशिका गुप्ता, गीता, मृदुल, रेनू, मोना, रेखा, सुमन , सीमा, आशा, साक्षी, रीना, रीता, रितु, राखी, कोमल, रानी, सुनीता, कविता, रश्मि, शिखा व नीतू आदि भक्तजन मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-