December 23, 2024
IMG-20240918-WA0010
Spread the love

काशीपुर। भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों के नेताओं द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रति की गई अनर्गल बयानबाजी से भन्नाए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज महाराणा प्रताप चौक पर भाजपा और उसके सहयोगियों का पुतला दहन किया। पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार और उसके सहयोगी मंत्रियों का पुतला फूंककर अपने रोष का इजहार किया। इस दौरान पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि भाजपा सरकार और उसके मंत्री बेलगाम हो गए हैं। राहुल गांधी की लोकप्रियता से त्रस्त होकर आज उनके लिए गलत बयानबाजी करना उनके मानसिक दीवालियापन की ओर इशारा करता है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की संसदीय कार्यों में लोकप्रियता को देखकर आज भाजपा और उसके मंत्रियों के द्वारा राहुल गांधी का अपमान किया जा रहा है। कांग्रेस मौहब्बत की दुकान चलती है। नाथूराम गोडसे के अनुयाई मोहब्बत के सामने टिक नहीं पाएंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, विमल गुड़िया, लता शर्मा, इंदुमान, अरुण चौहान, कुमकुम सक्सेना, संदीप सहगल, अजीता शर्मा, इलियास माहीगीर, मंसूर अली मंसूरी, रंजना गुप्ता, अफसर अली, नईम सिद्दीकी, राशिद फारुकी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *