काशीपुर। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र ने बारावफात के जुलूस के दौरान निर्देशों का पालन नहीं करने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए आज सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी और दो सिपाहियों मनोज कुमार व दीपक को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक बाजपुर को तत्काल इन कर्मियों को लाइन में भेजने को निर्देशित किया है। बताते चलें कि चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाहियों पर बारावफात जुलूस के दौरान उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने, ड्यूटी के प्रति लापरवाही तथा अनुशासनहीनता बरतने का आरोप लगा था।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-