कच्ची शराब के सेवन से उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में पांच लोगों की माैत का मामला चर्चा में है। सभी ने अलग-अलग दिन दम तोड़ा। इससे कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी ने भी पोस्टमार्टम नहीं करवाया है। सूत्रों के अनुसार आदर्श काॅलोनी में पांच लोगों ने एक साथ कच्ची शराब पी थी। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। सभी की माैत सोमवार से वृहस्पतिवार के बीच में हुई। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। आनन-फानन पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि पांचों ने कहां और किस जगह कच्ची शराब का सेवन किया था। बताते चलें कि जनपद में इससे पूर्व भी कच्ची शराब से मौत के मामले सामने आ चुके हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-