काशीपुर (मुकुल मानव)। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों और शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष समेत प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
वृहस्पतिवार को कालेज में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता समेत शाखा इकाई द्वारा नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष, बीईओ, प्रांतीय प्रवक्ता कौशलेश गुप्ता, जिला मंत्री मनोज शर्मा समेत पदाधिकारियों का फूल मालाओं, स्मृति चिह्न और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शिक्षकों ने तदर्थ शिक्षकों के विनियमितकरण, चयन प्रोन्नत वेतनमान में तदर्थ सेवा का लाभ जोड़ने, वंचित मानदेय प्राप्त शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी में लाने समेत समस्याओं को नवनियुक्त अध्यक्ष के सामने रखा। प्रदेश अध्यक्ष मिश्रा ने अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों और शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। यहां मेजर मुनीषकांत शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता श्रवण कुमार मिश्रा, बलजीत सिंह सुमेरिया, राजेंद्र सिंह, अमित शर्मा, शालिनी शर्मा, महेश चंद्र आर्य, रणधीर सिंह, मनोज सक्सेना, कपिल भारद्वाज, रमेश कुमार पांडेय, मनोज विश्नोई आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-