December 23, 2024
oppo_1056

oppo_1056

Spread the love

काशीपुर। रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के पिलरों पर प्रचार सामग्री लगाने पर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। लोग तमाम तरह के सवालात उठा रहे हैं। नगर निवासी एक व्यक्ति ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी एवं नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त को सोशल मीडिया पर टैग कर कार्यवाही की मांग की है। काशीपुर नगर निगम ने महाराणा प्रताप चौक स्थित आरओबी के पिलर पर स्वच्छता को लेकर हजारों की लागत से पेंटिंग बनवाई थीं। इस पर स्वच्छता को लेकर अलग अलग स्लोगन भी लिखे गए। अब यहां कुछ लोगों ने प्रचार बैनर लगा दिए हैं। आज लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें उपजिलाधिकारी एवं नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त को टैग करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। यह मामला क्षेत्रभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *