यह खबर उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर अंतर्गत मसवासी क्षेत्र की है। यहां एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे हल्द्वानी निवासी प्रेमी को युवती के परिजनों ने दबोच लिया और कोतवाली ले गए। सूचना पर युवक के परिजन भी पहुंच गए। दोनों पक्षों की सहमति के बाद प्रेमी युगल का विवाह करा दिया गया। हल्द्वानी निवासी युवक का चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से फोन पर हुई बातचीत के बाद प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया। बताते हैं कि प्रेमी मौका मिलने पर प्रेमिका से मिलने गांव आता रहता था। शनिवार देर रात भी प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आ गया। आहट होने पर युवती के परिजन जाग गए और उन्होंने प्रेमी युवक को दबोच लिया।
बाद में युवक को कोतवाली ले जाया गया। जहां दोनों पक्षों में बातचीत का दौर शुरू हो गया। आपसी सहमति से दोनों का विवाह करा दिया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-