काशीपुर। पितृपक्ष में हालांकि काफी लोग मदिरा सेवन से परहेज़ करते हैं, वहीं जो शौक फरमाते हैं उनकी आज दिन में ही चांदी हो गई। दोपहर को जैसे ही मौसम ने अंगड़ाई ली, मदिरा प्रेमियों को कहते सुना गया, आओ…बुध मनायें। कई लोग दिन में ही बियर और व्हिस्की खरीदते नजर आये। ज्ञात हो कि बुधवार को सुबह करीब दस बजे से काशीपुर क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल गया था। दोपहर एक बजे झमाझम बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया। इससे मदिरा प्रेमियों की बांछे खिल गईं। हालांकि पितृपक्ष में मदिरा का परहेज रखने वाले मायूस दिखे। उधर, झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-