काशीपुर। देश भर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी में परिवहन विभाग उत्तराखण्ड के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया जिसके अंतर्गत परिवहन उप निरीक्षक संजय कुमार द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों से अवगत कराया गया। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि सड़क सुरक्षा का पालन करना क्यों अनिवार्य है? और यदि हम नियमों का उल्लंघन करते हैं तो किस प्रकार हमारा जीवन प्रभावित होता है तथा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग क्यों आवश्यक है? आदि के विषय में जानकारी दी गई। इस दौरान उप निरीक्षक संजय कुमार के साथ परिवहन सहायक निरीक्षक हरीश मेहता, आरक्षी मनोज कुमार, रविंद्र सिंह व प्रवर्तन चालक अनमोल मेहता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। सडक सुरक्षा अभियान का उद्देश्य भारत की सडकों को सुरक्षित बनाने तथा लोगों को जीवन के महत्व को समझाना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया, उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-