काशीपुर। उत्तराखण्ड की ऐतिहासिक मां मनसा देवी जी की 52वीं शोभायात्रा इस वर्ष शारदीय नवरात्र की अष्टमी के अवसर पर आगामी 10 अक्टूबर को दोपहर 02 बजे मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर से अत्यंत धूमधाम से निकाली जायेगी। इस वर्ष हनुमानगढ़ी अयोध्या के पूज्य महंत श्री राजू दास जी महाराज शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। भव्य एवं विशाल शोभायात्रा में देश के कई राज्यों से धार्मिक झांकियां एवं राष्ट्रीय प्रतीक को दर्शाती हुई झांकियां श्रद्धालुओं के लिए बनाई जा रही हैं। शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खूट्टू ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा भव्य स्वरूप में निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रभु श्री राम जी की नगरी अयोध्या में श्री हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत लाखों युवाओं के प्रेरणा स्रोत हिंदू हृदय सम्राट पूज्य महंत श्री राजू दास जी महाराज को मां मनसा देवी जी की भव्य शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण दिया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। निमंत्रण देने आशीष शर्मा खुट्टू, गगन कंबोज, सूरज कांबोज व आकाश कांबोज अयोध्या गये थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-