काशीपुर। नगर क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उनके निदान की मांग की। ज्ञापन में कहा कि नगर क्षेत्र की कॉलोनियो में बरसात का अत्यधिक पानी भरने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि बरसात के पानी से लोगों के घरों में सीलन आने लगी है और जहरीले कीड़े उनके घरों में आ रहे हैं। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। नगर क्षेत्र में इस समय डेंगू का प्रकोप चल रहा है लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। नगर निगम द्वारा फांगिग की सुविधा नहीं दी जा रही है और न ही गंदगी पर अंकुश लगाया जा रहा है। पूरे शहर में 10-10 दिन तक कूड़ा पड़ा रहता है। उस कूड़े को उठवाने के लिए निगम गंभीर नहीं है, जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री इंदुमान ने कहा कि नगर क्षेत्र में कुत्तों का गहरा आतंक है लेकिन नगर निगम इस ओरबिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इन समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल ने जनसमस्याओं के निस्तारण को आश्वस्त किया। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी अरूण चौहान, संदीप सहगल, हनीफ गुड्डू, रवि पपनै, सुभाष पाल, महेंद्र वेदी, राहुल रमनदीप, अमित मारकंडे, रोशनी बेगम, मौहम्मद सैफ, नौशाद सोनू, नजमी अंसारी, आरिफ सैफी, महेंद्र चौधरी, नरेंद्र चौधरी आदि थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-