December 23, 2024
Screenshot_2024-09-30-10-44-17-52
Spread the love

काशीपुर। पायते वाली रामलीला का विधि-विधान के साथ रविवार रात विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। रामलीला मंचन के पहले दिन नारद मोह और मनु सतरूपा का मंचन हुआ। श्री रामलीला कमेटी के प्रधान प्रबंधक महेश चन्द्र अग्रवाल मामू ने बताया कि पिछले 115 सालों से रामलीला का मंचन होता आ रहा है। इसे देखने के लिए काशीपुर के आसपास के लोग आते हैं। इस बार रामलीला मंचन पद्म विभूषण से सम्मानित और पूर्व विधायक स्व. रामस्वरूप शर्मा के सुपौत्र राम बल्लभ शर्मा श्रीकृष्ण लीला संस्थान वृन्दावन से आए कलाकारों की टीम द्वारा किया जाएगा। इस बार विजयादशमी के पर्व पर रावण 55 फीट और मेघनाद के 50 फीट की ऊंचाई वाले पुतले बनवाए जाएंगे। वहीं इस दौरान आतिशबाजी, अग्निबाण और उनके संचालन की व्यवस्था दर्शनीय होगी। इसका समापन 12 अक्तूबर दशहरे वाले दिन रावण दहन के साथ होगा। शुभारंभ अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के अतिरिक्त वरिष्ठ भाजपा नेता राम महरोत्रा, खिलेंद्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, आनंद वैश्य, सर्वेश बाली, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, अजय टंडन, जितेंद्र सरस्वती, संजय चतुर्वेदी, आकाश गर्ग, रजत सिद्धू व आयुष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *