December 23, 2024
Screenshot_2024-09-30-11-38-58-65
Spread the love

काशीपुर। भारत विकास परिषद, काशीपुर द्वारा रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला ग्राउंड में करवाचौथ एवं दीपावली मेला “उमंग” का आयोजन शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा। करवाचौथ से ठीक एक दिन पहले लगने वाले इस मेले का संचालन महिलाओं द्वारा महिलाओं को मेंहदी लगाने के उद्देश्य से किया जाता है। इस मेले का आयोजन “उमंग” के रूप में पहली बार वर्ष 2021 में किया गया था, जिसका संचालन महिलाएं करती हैं। भारत विकास परिषद के सचिव मोहित अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चौथे वर्ष लगने जा रहे इस मेले में महिलाओं द्वारा महिलाओं को मेंहदी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मेहंदी लगाने वाली बहनों को मेले में मुफ्त स्थान मुहैया कराया जाता है। महिलाओं को मेंहदी लगाने वाली बहनों को होने वाली आय से परिषद को कोई सरोकार नहीं होता। साथ ही यह मंशा रहती है कि अपने सुहाग के लिए मेंहदी लगवाने के दौरान किसी भी महिला को कोई दिक्कत पेश न आये, जैसा कि अक्सर बाजार में आती है। मेले में पंखे-कूलर की व्यवस्था होने से महिलाओं को मेंहदी लगवाने के दौरान कोई परेशानी नहीं होती। सचिव श्री अग्रवाल ने बताया कि मेले में काशीपुर समेत विभिन्न शहरों जैसे-फिरोजाबाद, आगरा, नोएडा, दिल्ली, बरेली व मुरादाबाद के 55 स्टाल लगाए जाएंगे। इनमें चूड़ियां, कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हैंडलूम, इत्र व लेडीज सेंडिल आदि अनेक प्रकार के सामान खरीदारों हेतु उपलब्ध रहेंगे।उन्होंने बताया कि इस बार मेले को और भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए महिला संयोजिका दिपाली अग्रवाल, सहसंयोजिका ममता, डा. नम्रता, शिवांगी, सोनिया, कनिका तथा पूर्व संयोजिका गरिमा जैन व सुरभि तैयारियों में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *