काशीपुर। युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल रमनदीप काम्बोज के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। अभियान में रात के समय आवारा पशुओं के कारण लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पशुओं को रेडियम की बेल्ट पहनाई गई। रात के समय पशु सड़कों पर दूर से दिख नहीं पाते जिस कारण वाहन उन पशुओं से टकरा जाते हैं। वाहन चालक को जान माल की हानि तो होती ही है साथ ही पशुओं की जान को भी खतरा बना रहता है। पशुओं के रेडियम की बेल्ट को पहनने से जैसे ही वाहन की लाइट इस रेडियम बेल्ट में पड़ेगी, बेल्ट चमकने लग जाएगी और भीषण दुर्घटना होने से बच जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस महासचिव अनित मारकंडे, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक कौशिक का सहयोग रहा। उधर, युवा कांग्रेस के इस कदम की क्षेत्र भर में सराहना की जा रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-