बाजपुर (मानव गरिमा ब्यूरो)। बहुचर्चित 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि पर मालिकाना हकों के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों के बीच भाकियू के राष्ट्रीय नेता चौधरी राकेश टिकैत मार्च के पहले सप्ताह में पहुंचेंगे। टिकैत से मिलने पहुंचे किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल से टिकैत ने यहां पहुंचने का वादा किया है।
शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुजफ्फरनगर में चौधरी राकेश टिकैत से मुलाकात की। टिकैत ने किसान नेताओं से भूमि बचाओ आंदोलन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और सरकार द्वारा लगातार आश्वासन देने के बावजूद समाधान नहीं करने पर निराशा व्यक्त करते हुए मामले को बेहद गंभीरता से लिया। साथ ही मार्च के पहले सप्ताह में बाजपुर आने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल के साथ राकेश टिकैत से बाजपुर के 20 गांवों के महत्वपूर्ण मसले सहित किसान आंदोलन के मौजूदा हालातों पर भी विचार विमर्श हुआ। टिकैत के आंदोलन स्थल पर आने के बाद आंदोलन को एक नई धार मिलेगी तथा सरकार पर भी दबाव बनेगा। प्रतिनिधि मंडल में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव विजेंद्र सिंह डोगरा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह संधू, गुरमीत सिंह पिंकू और दारा दिलेर रंधावा शामिल थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-