December 23, 2024
Screenshot_2024-10-01-17-17-52-85
Spread the love

    काशीपुर (सू.वि.)। तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मंगलवार को काशीपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है और मुख्यमंत्री भी जन समस्याओं का समीक्षा करते हैं, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को समय से निस्तारण करते हुये मुख्य मंत्री जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र, सड़क, बिजली, पानी, जल भराव, राशन कार्ड, आवास, पेंशन आदि से सम्बन्धित 152 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 67 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का व्यक्तिगत रुचि लेकर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है उन्हे अपने स्तर पर ही समाधान करें ताकि जनता को अनाश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समयबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में ग्राम सन्यासियोंवाला प्रभा देवी, वाचिया देवी, सीमा देवी, सुभाष चन्द्र पूरी ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व पूर्ति अधिकारी को सर्वे कराने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रभा देवी, मीनू, लवप्रीत, विमला देवी, बीरो देवी तारा देवी व जगदीश ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने का अनुरोध किया साथ ही आशा देवी ने आवास की दूसरी किश्त दिलाने का अनुरोध किया जिसपे जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को आवासीय सूची में सभी को प्राथमिकता से जोड़ने व आशा देवी को आवास की दूसरी किश्त जारी करने के निर्देश दिए। परमानंदपुर दभोरा निवासी लवप्रीत सिंह ने बताया कि उनके खेत के पास से सरकारी नाला निकल रहा है जो पूर्व में चौड़ा था अब महादेव क्रेशर वालों के उक्त नाले पर अतिक्रमण करने से नाले की चौड़ाई कम हो गई है जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, लगभग 5-6 वर्षों से उनके खेतों में पानी भरा रहने से 20 एकड़ फसल नष्ट हो जाती है। उन्होंने बताया कि उनके खेत के पास से ही यूपी की सीमा लग जाती है, तथा यूपी क्षेत्र में भी कई क्रेशर खुले हैं उन सभी ने भी उक्त नाले पर अतिक्रमण कर नाला बन्द कर दिया है। उन्होंने नाले को खुलवा कर सुचारू करवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को शीघ्र जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम खड़गपुर देवीपुरा वार्ड नं-9 में शुक्लेश आजाद के पीछे वाली गली वासियों ने विद्युत लाइटें लगवाने के अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व अधिशासी अभियंता विद्युत को लाईट लगवाने के निर्देश दिए। हरबंस सिंह ने कहा कि गाँव मुकुंदपुर दभौरा टाडा, गाँव अजीतपुर, गाँव परमानंद, गौशाला और सिख टाडा में कई जगह विद्युत पोलों की दूरी अधिक है जिससे विद्युत की तारें झूल रही हैं, जो हमेशा हादसे का डर बना रहता उन्होंने विद्युत पोल लगाने व झूलते तारों को कसाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को तुरंत क्षेत्र का सर्वे कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हरबंस सिंह ने क्षेत्र में हैंडपंप से गन्दा पानी आने की शिकायत करते हुए हैंडपंप का रिबोर कराने का भी अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को हैंडपंप के पानी की जांच कराने व रिबोर कराने के निर्देश दिए। बृजेश कुमार सक्सेना ने कृष्णा विहार कालोनी में नया ट्रांसफार्मर लगाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। राजेश्वरी देवी ने कहा कि मेरा पुत्र दिव्यांग है, मेरा आय प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण मेरे दिव्यांग पुत्र को समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, राजेश्वरी देवी ने आय प्रमाण पत्र बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को शीघ्र आय प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांग को तत्काल फार्म भरवाने के निर्देश दिए। श्यामपुर मोहल्ला वार्ड नं 4 निवासियों ने महादेव नगर के पूर्व व हरि शंकर मन्दिर के मध्य में सड़क व ड्रैनेज बनाने का अनुरोध किया जिस जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व अधिशासी अभियंता लोनिवि को सर्वे कर आगड़न प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। शिवलालपुर निवासी नासिर ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया जी पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा, प्रदेश महामंत्री भाजपा खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त विवेक राय, अपर पुलिस अधीक्षक अभय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चन्दोला, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग सुशील कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसबी पाण्डे, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *