काशीपुर। नगर के मौहल्ला अल्ली खां स्थित करबला मैदान में जारी ऑल स्टार क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट में बुधवार रात बैलजुड़ी और रामनगर के बीच नाइट क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें बैलजुड़ी टीम विजेता रही। ऑल स्टार क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट द्वारा पिछले 6 वर्षों से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट की देखरेख रियाज अख्तर द्वारा की जाती है। टूर्नामेंट में समाजसेवी डा. एमए राहुल भी सराहनीय भूमिका निभाते हैं। दोनों के संयुक्त प्रयास से आयोजित होने वाले इस क्रिकेट मैच को हजारों की संख्या में दर्शक देखने पहुंचते हैं। बुधवार के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव अरुण चौहान का टूर्नामेंट कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर अरुण चौहान ने आयोजक कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “नशा छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो” थीम बहुत अच्छी है। इससे युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जाता है। साथ ही युवाओं का रुझान क्रिकेट की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि यहां खेलने व खिलाड़ी एक दिन अवश्य ही देश व प्रदेश के साथ ही काशीपुर का नाम रौशन करेंगे। आयोजक वसीम अकरम ने कहा कि काशीपुर में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत उनकी कमेटी द्वारा की गई। इसका मकसद युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना और नशे से सदैव दूर रहने के लिए सचेत करना है। उन्होंने कहा कि नशे के चलते जो युवा भटक गये हैं, उनका भविष्य संवारने की दशा में कार्य करते हुए कमेटी ऐसे युवाओं को क्रिकेट के प्रति जागरूक कर उन्हें अपने साथ जोड़ रही है। डा. एमए राहुल ने टूर्नामेंट कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही खिलाड़ी टीमों का परिचय कराया और “नशा छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो” का दमदार आहवान मंच से किया। इस मौके पर फहीम चौधरी, रियाज अख्तर डा. एमए राहुल, शराफत उल्ला खान, रिजवान चौधरी, वसीम अकरम, पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस जफर मुन्ना नेता कांग्रेस अनीश अंसारी समर खान, शाहिद चौधरी, वकील सिद्दीकी, शरीफ तिवारी, अजमत खान, राशिद सिद्दीकी व जफर मुन्ना आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-