बरेली। बिथरी चैनपुर क्षेत्र में रविवार तड़के चार बजे बड़ा बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार कोहरे की वजह से हादसे का शिकार हो गई। कार सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मरने वाले सीतापुर जिले के निवासी थे। तीनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक मामूली रूप से जख्मी हुआ है। उसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह चार बजे कोहरा छाया था। बिथरी पुल पर लखनऊ की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। कार में सीतापुर जिले के थाना महमूदाबाद अंतर्गत मीरानगर निवासी प्रदीप वर्मा (55), उनके भतीजे रामप्रवेश की पत्नी रेखा (38) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसी परिवार के देवेंद्र नाथ (67), राजेश्वरी (51), अदिति (7) पुत्री रामप्रवेश व कार चला रहे आलोक वर्मा (35) घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बिथरी थाना पुलिस पहुंची। पुल से क्षतिग्रस्त कार हटवाकर रास्ता खुलवाया। कार चालक को मामूली खरोंच थी, उसे छोड़कर तीनों घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार पर हाईकोर्ट का लोगो लगा था, साथ ही भारत जोड़ो यात्रा लिखा था। इससे पुलिस को पहले लगा कि किसी वकील का परिवार कार में सवार था। हालांकि नाम पते की जानकारी के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई।
इंस्पेक्टर बिथरी संजय सिंह ने बताया कि मरने वाले व घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। वह हरिद्वार में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। कार चालक को नींद झपकी या फिर कोहरे की वजह से हादसा माना जा रहा है। मौके पर वह ट्रक भी नहीं मिला, जिसमें कार घुसने की बात बताई जा रही थी। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। परिजनों को सूचना देकर सीतापुर से बुलाया गया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-