December 23, 2024
IMG-20241003-WA0091
Spread the love

काशीपुर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा नजर आया। इसे दृष्टिगय्त रखते हुए श्री शीतला माता मंदिर के प्रबंधक की ओर से कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को पत्र सौंपा गया है। प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर को सौंपे गये पत्र में श्री शीतला माता मंदिर के प्रबंधक/पीठाधीश पं.संदीप मिश्रा ने कहा कि 03 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र आरंभ हो रहे हैं। नवरात्र में मां भगवती की पूजा-अर्चना करने के लिए भारी संख्या में महिला-पुरुष भक्तगण सुबह-शाम श्री शीतला माता मंदिर में आते हैं। ये क्रम लगातार पूरे नौ दिन, यानि महानवमी तक निर्बाध जारी रहता है। उन्होंने 03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक श्री शीतला माता मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिस पिकेट की व्यवस्था कराये जाने का आग्रह किया है।‌उधर, आकर्षक ढंग से सजे श्री शीतला माता मंदिर, गिरीताल के निकट स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर, मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर, चैती परिसर स्थित मां बालसुंदरी देवी मंदिर, मौहल्ला पक्काकोट स्थित मां काली देवी मंदिर, मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां गायत्री देवी मंदिर प्रातः चार बजे से ही घंटों की झनकार और जयकारों से गूंज उठे। नवरात्र के प्रथम दिन आज मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। इधर, घरों में साफ-सफाई के उपरांत कलश स्थापना कर मां भगवती की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने उपवास रखा। दोपहर को घरों व मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर शुरू हुआ, जो देर सायं तक जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *