। काशीपुर। अब, मुख्य चौराहा से स्टेडियम तक अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा। वृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा टांडा तिराहा से सरवरखेड़ा तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाये जाने के बाद एनएचएआई भी अपनी सड़क से अतिक्रमण हटाने की तैयारी में जुट गया है। शीघ्र ही रामनगर रोड पर एनएचएआई का पीला पंजा गरजेगा। एनएचएआई के एई मनोज भट्ट ने बताया कि मुख्य चौराहा से स्टेडियम तक पूर्व में अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया था। अब दोबारा लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनको नोटिस भेजा जाएगा। एई भट्ट ने बताया कि 15 अक्तूबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करना भी विभाग की प्राथमिकता में है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-