December 23, 2024
IMG-20241005-WA0070
Spread the love

काशीपुर। नगरोटा हिमाचल प्रदेश में 6 से 13 अक्टूबर तक खेली जाने वाली सब जूनियर, जूनियर और सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ी अर्शलीन, मनोहर कुमार, अमन कुमार, इरशाद अहमद, आसिफ, गुरबख्श सिंह, रविंद्र सिंह, गुलाम नबी, विशाल रजवार, सुबोध आशुतोष कुमार सिंह व सुमैय्या नायाब प्रतिभाग कर मेडल जीतने का प्रयास करेंगे।‌ उनका लक्ष्य अपने प्रदेश का नाम रोशन करना भी होगा।                    जानकारी देते हुए उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के स्टेट जनरल सेक्रेटरी राजीव चौधरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर खेलों के भीष्म पितामह राजीव मेहता, ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष महेश नेगी, प्रमुख खेल सचिव उत्तराखंड अमित सिन्हा, द्रोणाचार्य अवॉर्डी हंसा मनराल, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन महासचिव डीके सिंह, केसी सिंह बाबा, एनसी सिंह बाबा, पुनीत सिंघल, सुदेश कुमार आदि ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *