काशीपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती पर कुमायूं वैश्य महासभा द्वारा एक काशीपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही हैं। एडवोकेट सनत अग्रवाल पैगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा रविवार 06 अक्टूबर को सायंकाल 04 बजे मौहल्ला किला से आरंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, युग पुरुष, तपस्वी, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे। इनका जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में हुआ था। वे भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे। महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा हुआ, जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने वैश्य परिवारों से शोभायात्रा में समयानुसार सहभागिता निभाने का आहवान किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-