काशीपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती पर मौहल्ला किला से रामलीला मैदान तक रविवार सायं कुमाऊं वैश्य महासभा के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में रथ पर शोभायमान मूर्ति स्वरूप वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी के अतिरिक्त देवी लक्ष्मी जी, हनुमान जी, मां काली जी, गुरु जम्भेश्वर महाराज, अर्जुन को कुरुक्षेत्र में धर्म युद्ध का उपदेश देते हुए श्री कृष्ण जी की झांकी समेत अन्य सुंदर व मनोहारी झांकियां श्रृद्धालु दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहीं। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर योगेश कुमार जिंदल, प्रियांशु बंसल, एसपी गुप्ता, एमपी गुप्ता, मनोज कुमार अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, विनय कुमार जैन, विजय जिंदल, कौशलेश गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता, शेष कुमार सितारा, बीके गुप्ता, केसी बंसल, सनत अग्रवाल पैगिया एडवोकेट व जितेंद्र सरस्वती समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-