काशीपुर (मानव गरिमा ब्यूरो)। नगर के प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर में माँ काली के परम भक्त आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की जयंती पर प्रसाद वितरण किया गया। रामकृष्ण परमहंस सेवा मार्ग के संस्थापक गौरव सिंह हिमांशु ने बताया कि इसका मुख्यालय कोलकाता के निकट बेलुड़ में है। इस मिशन की स्थापना के केंद्र में वेदान्त दर्शन का प्रचार-प्रसार है। रामकृष्ण मिशन दूसरों की सेवा और परोपकार को कर्म योग मानता है जो कि हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण सिद्धान्त है। इस अवसर पर श्री शीतला माता मंदिर के पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव जितेंद्र सरस्वती, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती अलका पाल, संदीप सहगल, ओशो सन्यासी मोंकी जी, रोहित खत्री, राहुल भगत, रजत भगत, रोहित कठेर अरुण कुमार, अजय सुपरवाइजर, नवीन प्रजापति, आकाश गर्ग, विनोद कुमार, मुकेश तिवारी, रोहित वर्मा, अमित टांक, अंकित कठेर, ऋतिक, अविनाश, राहुल काम्बोज, अनित मार्कण्डे, सौरव कुमार मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-